Today Breaking News

गाजीपुर में 19 केंद्रों पर 33 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे यूपी पीईटी-2025 परीक्षा, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में परीक्षा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।
परीक्षा 6 और 7 सितंबर को जिले के 19 केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक चलेगी। इस परीक्षा में कुल 33,120 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 5 जोनल, 19 सेक्टर, 19 केंद्र व्यवस्थापक, 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 19 केंद्र प्रभारी एजेंसी की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली, सीसीटीवी कैमरे, शुद्ध पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, खाने-पीने की सामग्री, कैलकुलेटर और मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि परीक्षा के दौरान अफवाह या भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एआरएम रोडवेज की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
 
 '