Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में हमीद सेतु पर 5 KM लंबा जाम, वाहनों की कतारें लगीं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां अंतर्गत सुहवल थाना क्षेत्र में हमीद सेतु के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर भीषण जाम लग गया। वाहन चालकों की एक-दूसरे से आगे निकलने की जल्दबाजी के कारण लगे इस जाम में वाहनों की करीब पांच किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं। इससे पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया।
जाम के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने में जुट गई। लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को जाम समाप्त कराने में सफलता मिली।

जाम में फंसे लोग बारिश में भीगते रहे। मरीजों, महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हुई। कई एम्बुलेंस भी घंटों फंसी रहीं, जिससे मरीजों को इलाज के अभाव में तड़पना पड़ा। राहगीर जाम समाप्त होने तक अपने वाहनों में भूखे-प्यासे बैठे रहे।

लोगों ने पुलिस प्रशासन की यातायात व्यवस्था बनाए रखने में विफलता पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि ट्रैफिक और थाना पुलिस राजमार्ग पर यातायात सुचारु रखने में पूरी तरह नाकाम है। जाम के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ा, जिससे मिनटों का सफर घंटों में तय हुआ।

प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि जाम के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि घंटों बाद जाम समाप्त होने के बाद यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से बहाल कर दी गई है और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।
 
 '