गाजीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, एक घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में करंडा थाना क्षेत्र के तुलापट्टी (ब्राह्मणपुरा) गांव में शुक्रवार सुबह पौने आठ बजे बाइक सवार बदमाशों ने स्थानीय युवक अमितेश मिश्रा पर फायरिंग की। अमितेश घर के पास योगेश दुबे के घर के बाहर तीन लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी तीन बाइक सवार बदमाश पहुंचे। सभी के मुंह मास्क से ढके थे।
बदमाशों ने बाइक से उतरकर अमितेश पर गोलियां चला दीं। अमितेश ने मड़ई के ओटे का सहारा लेकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से जबाबी फायरिंग की। घबराए बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। इस दौरान बाइक चला रहे एक बदमाश के पैर में गोली लगी। गांव के राजू बिंद ने उसकी बाइक की हैंडिल पकड़कर उसे गिरा दिया। शोर सुनकर आए ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़ लिया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गाजीपुर-चोचकपुर मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी और सदर कोतवाल के आश्वासन पर लगभग एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। पूर्व में अमितेश के बड़े भाई और RSS कार्यकर्ता राजेश मिश्रा की 21 अक्टूबर 2017 को हत्या कर दी गई थी। उस समय अमितेश भी गोली से घायल हुए थे और वह घटना का मुख्य गवाह हैं। अमितेश की गवाही अभी न्यायालय में नहीं हुई है।
अमितेश ने तहरीर दी है कि भाई की हत्या में मानिकपुर कलां निवासी प्रदीप मिश्रा और उसके साथियों का हाथ है। हमले के दौरान पकड़ा गया बाइक चालक अंशु मधधेशिया (नंदगंज थाना क्षेत्र के सिरगिथा निवासी) ने घटना में शामिल अन्य दो बदमाशों की पहचान की है।