गाजीपुर के परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल उपस्थिति अनिवार्य: बीएसए
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश शासन ने परिषदीय और कंपोजिट विद्यालयों में छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का नया शासनादेश जारी किया है। इसके तहत अब सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति डिजिटल माध्यम से दर्ज करना अनिवार्य होगा। गाजीपुर में भी यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसका उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाना और छात्रों की वास्तविक उपस्थिति का सटीक आंकड़ा प्राप्त करना है।
गाजीपुर की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. उपासना रानी वर्मा ने बताया कि जिले में डिजिटल अटेंडेंस की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि, वर्तमान में लगभग 5 से 6 प्रतिशत विद्यालयों में ही यह व्यवस्था सक्रिय रूप से लागू हो पाई है।
विभाग शिक्षकों और संगठन पदाधिकारियों से लगातार संवाद कर इसे तेजी से लागू करने का प्रयास कर रहा है।डॉ. वर्मा ने स्पष्ट किया कि डिजिटल उपस्थिति प्रणाली को लेकर शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के साथ बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
सभी को शासनादेश का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक विस्तृत समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें विद्यालयवार प्रगति की समीक्षा होगी और अनुपालन न करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
