गाजीपुर में मछली विवाद में गोलीबारी, दो घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उधरनपुर गांव में बुधवार को मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया, जिसमें लाठी-डंडे और धारदार हथियारों का इस्तेमाल हुआ।
इस दौरान गोली चलने से अफरातफरी मच गई, जिसमें 63 वर्षीय शशि कुमार राय और 22 वर्षीय प्रवीन पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को रेवतीपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के दौरान हमलावर द्वारा गिराई गई एक पिस्टल को गांव की एक महिला ने उठाकर पुलिस को सौंप दिया। महिला ने बताया कि यह वही पिस्टल है जिससे गोली चलाई गई थी और झड़प के दौरान हमलावर के हाथ से गिर गई थी। पुलिस ने मौके से 32 बोर की लोडेड प्रतिबंधित पिस्टल बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया है। प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि मछली मारने को लेकर हुए विवाद में दो लोग घायल हुए हैं। बरामद पिस्टल को कब्जे में लेकर उसकी मालिकाना पहचान की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी किसी भी पक्ष से लिखित तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
