ग़ाज़ीपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को अभियुक्त को धर दबोचा, BNS की धाराओं में दर्ज मामले में हुई कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की करंडा थाना पुलिस ने 4 अक्टूबर 2025 को एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी थाना करण्डा में दर्ज मुकद्दमा संख्या 186/2025, धारा 64(2)(f) और 351(3) BNS से संबंधित है।
उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार उपाध्याय अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की जाँच कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने गोशन्देपुर शिव मंदिर के पास से अभियुक्त को धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान सनी वर्मा पुत्र नंदलाल वर्मा के रूप में हुई है। वह हरियाणा के यमुनानगर जिले के थाना सदर अंतर्गत जगाधरी गाँव का निवासी है। उसके खिलाफ करंडा थाने में मुकद्दमा संख्या 186/2025, धारा 64(2)(f) और 351(3) BNS के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
