Today Breaking News

गाजीपुर में हैंडपंप-ट्यूबवेल से निकल रहीं मछलियां, भारी बारिश के बाद अजीबोगरीब घटना

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जमसड़ा गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। मूसलाधार बारिश के बाद गांव के कई घरों के हैंडपंप और ट्यूबवेल से पानी के साथ मछलियां निकल रही हैं। इस अनोखी स्थिति को देखने के लिए आसपास के गांवों के लोग भी पहुंच रहे हैं।
गांव के निवासी नंदू कुशवाहा ने बताया कि 5 अक्टूबर की सुबह उनके लगभग 25-30 वर्ष पुराने ट्यूबवेल से करीब सवा किलो मछलियां निकलीं। इनमें सिंघी, टेगना, गिरई और गोईजा जैसी प्रजातियां शामिल थीं। उन्होंने यह भी बताया कि अगले दिन आधा किलो और मछलियां निकलीं।

इसी तरह, सीता कुशवाहा और प्रमिला देवी के ट्यूबवेल से भी मछलियां निकलने की घटनाएं सामने आईं। प्रमिला देवी ने बताया, "नहाने के दौरान हैंडपंप से तीन छोटी मछलियां बाल्टी में आ गईं।" चंपा देवी ने भी बताया कि जब वह हैंडपंप से पानी भर रही थीं तो एक छोटी मछली उनके हाथ पर आ लगी, जिससे वह हैरान रह गईं।

ग्रामीणों के अनुसार, 4 अक्टूबर को हुई भारी बारिश के बाद जमसड़ा ग्राम सभा के लगभग 20 से 25 घरों में हैंडपंप का पानी पीला और दुर्गंधयुक्त हो गया है। पालतू जानवर भी अब इस पानी को पीने से परहेज कर रहे हैं।

लोग अब पीने और खाना बनाने के लिए आरओ का पानी मंगाने को मजबूर हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) भीमराव प्रसाद ने कहा कि “यह जलकल विभाग से संबंधित मामला प्रतीत होता है, इसकी जांच के लिए जल्द टीम भेजी जाएगी।” ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार ऐसा नजारा देखा है, जब पानी के साथ मछलियां निकलने लगी हों। यह घटना पूरे क्षेत्र में जिज्ञासा और चर्चा का कारण बनी हुई है।
 
 '