Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर एसपी ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया, गंगा नदी में नहीं होगा विसर्जन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने कोतवाली थाना क्षेत्र के रजागंज विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, एसपी ने बैरिकेडिंग, यातायात व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए तैनात पुलिस बल का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार ही मूर्ति विसर्जन का कार्य केवल चिन्हित स्थलों पर कराया जाए। गंगा नदी में किसी भी मूर्ति का विसर्जन नहीं किया जाएगा।

जिले में कुल 460 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं। नवरात्रि के दिन 60 प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ, जबकि दशहरे पर 88 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। शेष प्रतिमाओं का विसर्जन कार्य अभी भी जारी है।

सीओ सिटी शेखर सिंगर और सदर कोतवाल दीनदयाल पांडे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं, जो शांतिपूर्ण विसर्जन सुनिश्चित करने में सहयोग कर रहे हैं और शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। पुलिस विभाग के अलावा, राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है, जिसमें तहसीलदार और क्षेत्रीय लेखपाल शामिल हैं।

एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने और आमजन से सहयोग प्राप्त कर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने का निर्देश दिया। प्रशासन ने दावा किया है कि पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के कारण विसर्जन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी।
 
 '