Today Breaking News

गाजीपुर में गंगा में डूबे तीनों लड़कों के शव बरामद, चौथे दिन मिला तीसरे का शव

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के पोस्ता घाट पर गंगा में डूबे तीनों किशोरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। चार दिनों से जारी बचाव अभियान बुधवार शाम को तीसरे किशोर का शव मिलने के बाद समाप्त हो गया।

जानकारी के अनुसार, बहादुरगंज नगर पंचायत के छावनी दमकीनगंज निवासी तीन किशोर रविवार को अपने परिचित महेंद्र जायसवाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पोस्टा घाट आए थे। अंतिम संस्कार के बाद, कुंदन कुशवाहा, आदित्य जायसवाल और हिमांशु मद्धेशिया नामक ये किशोर गंगा स्नान के लिए नदी में उतरे, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए।

राजागंज चौकी इंचार्ज राजेश राय सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ टीम की चार दिनों की कड़ी मेहनत के बाद तीनों किशोरों के शव बरामद किए गए। मंगलवार को हिमांशु मद्धेशिया और दूसरे किशोर का शव मिला था। बुधवार शाम को तीसरे किशोर कुंदन मौर्य (पुत्र शशि प्रकाश मौर्य) का शव गौसपुर क्षेत्र से बरामद हुआ। प्रशासन ने घाट क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और स्थानीय ग्रामीणों से नदी किनारे सावधानी बरतने की अपील की है।

 

 
 '