गाजीपुर में स्कूली बस-डंपर की टक्कर, बच्चे सुरक्षित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में एक स्कूली बस और डंपर की टक्कर हो गई। यह हादसा ग्राम सभा भट्ट सराय के सखेलीपुर मौजा में निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर हुआ। लिटिल प्लस स्कूल अकटही की बस बच्चों से भरी हुई थी, लेकिन गनीमत रही कि बस पलटने से बच गई और कोई बच्चा हताहत नहीं हुआ।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डंपर चालक को डंपर सहित पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इस दौरान निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे पर डंपरों की लंबी कतार लग गई थी।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर चल रहे डंपर मानकों के विपरीत काम कर रहे हैं। उनके अनुसार, जहां से मिट्टी उठाई जा रही है, वहां इतनी गहरी खुदाई की जा रही है कि जमीन से पानी निकलने लगा है, जो निर्धारित मानकों का उल्लंघन है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सखेलीपु से गोपाल चक जमाल चक तक जाने वाली डामर सड़क डंपरों के लगातार आवागमन से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
