Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में कांस्टेबल ने तुड़वाई महिला सिपाही की सगाई, आरोपी कांस्टेबल पर एफआईआर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में तैनात एक महिला सिपाही ने अपने ही विभाग के एक पुरुष कांस्टेबल पर मानसिक उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया। महिला सिपाही की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपी सिपाही ने ड्यूटी लिस्ट से महिला सिपाही का मोबाइल नंबर लेकर उनसे संपर्क किया। उनके निजी मामलों में हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया।
शिकायत के अनुसार, आरोपी सिपाही प्रदीप सिंह जेल सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात है। महिला सिपाही ने बताया- बातचीत के दौरान जब आरोपी को उसकी सगाई और शादी के बारे में पता चला, तो उसने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि आरोपी कई बार रात में महिला सिपाही के क्वार्टर के बाहर आकर गेट पीटता था। महिला सिपाही ने जब उससे बातचीत बंद कर दी, तो उसने उनके बारे में अफवाहें फैलानी शुरू कर दीं।

महिला सिपााही ने बताया कि उन्होंने कई बार एसपी कार्यालय में शिकायत करने का प्रयास किया, लेकिन सामाजिक कारणों से वह ऐसा नहीं कर पाईं। 31 अक्टूबर को आरोपी सिपाही ने उनके होने वाले पति को फोन कर उनके बारे में झूठी जानकारी दी। इससे उनकी सगाई टूट गई। महिला सिपाही के अनुसार, शादी की तैयारियां जारी होने के कारण उनके परिवार को अभी तक इस घटना की जानकारी नहीं है।

पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान सभी संबंधित तथ्यों और साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जा रही है।
 
 '