गाजीपुर एसपी सिटी बने डॉ. राकेश मिश्रा, ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद का तबादला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद का तबादला कर उन्हें गोरखपुर (उत्तरी) का अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा अब गाजीपुर के नए नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) होंगे।
ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने 21 मार्च 2023 को गाजीपुर में अपर पुलिस अधीक्षक नगर का पदभार संभाला था। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जनसुनवाई में मामलों का मेरिट के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया। उन्होंने जिले के टॉप-10 अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया।
उनके कार्यकाल में साइबर अपराध नियंत्रण में भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई। उन्होंने साइबर धोखाधड़ी के पीड़ितों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर कई लोगों को आर्थिक राहत पहुंचाई। साथ ही, साइबर जागरूकता अभियान चलाकर आम जनता को ऑनलाइन ठगी से बचाव के प्रति जागरूक किया। त्योहारों के दौरान उन्होंने धर्मगुरुओं और सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखा। उन्होंने एएसपी नगर कार्यालय का नवीनीकरण भी कराया, जिसका उद्घाटन गाजीपुर एसपी ने किया था।
गाजीपुर के नए नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार मिश्रा की नियुक्ति को लेकर जिले में उत्सुकता है। पुलिस मुख्यालय लखनऊ से आ रहे डॉ. मिश्रा अपने अनुभव और रणनीतिक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। उनसे उम्मीद है कि वे जिले में साइबर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और जनसुरक्षा के क्षेत्रों में नई योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करेंगे।
