गाजीपुर में फसल सर्वे न होने पर लेखपाल निलंबित, महिला किसान की शिकायत पर की कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर में फसल सर्वे में लापरवाही बरतने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सख्त कार्रवाई की है। सोमवार को एक महिला किसान की शिकायत के बाद लेखपाल धर्मेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया, जबकि तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई मोंथा चक्रवात से खराब हुई फसलों के सर्वे में देरी के आरोप में हुई।
फतेउल्लाहपुर क्षेत्र के हरखूपुर गांव की निवासी महिला किसान लालती देवी अपने खेत से खराब धान लेकर तहसील पहुंचीं। उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से शिकायत की कि चक्रवात से उनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई है, लेकिन अब तक तहसील का कोई कर्मचारी सर्वे के लिए नहीं आया है।
दरअसल, बीते दिनों आए मोंथा चक्रवात से क्षेत्र के किसानों की फसलें बड़े पैमाने पर बर्बाद हो गई थीं। शासन ने प्रभावित फसलों का सर्वे कराकर नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी भी इस मामले को लेकर गंभीर थे और उन्होंने हर गांव में सर्वे कराने के आदेश दिए थे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भी स्वयं फील्ड में जाकर इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित कर रहे थे।
महिला की शिकायत सुनने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लेखपाल का क्षेत्र में सर्वे करने न जाना शासन के आदेशों की सीधी अवहेलना है। इसके बाद लेखपाल धर्मेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और तहसीलदार व संबंधित नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए।
