मुख्तार अंसारी के बेटे ने रचाई शादी, भाई-भाभी ने निभाईं रस्में
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर ने निकाह कर लिया है। आज दिल्ली में रिसेप्शन है। सपा के बड़े नेताओं को इनवाइट किया गया है। निकाह 15 नवंबर को दिल्ली के ही अशोक लॉन में हुआ था। इसमें परिवार के चुनिंदा लोग ही शामिल हुए। पूरे आयोजन को निजी रखा गया।
मेहमानों को भी शादी की बात बताने से मना किया गया था। लोगों ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं तो निकाह की बात सामने आई। सूत्रों के मुताबिक, निकाह के दौरान उमर पिता मुख्तार को याद कर भावुक हो गए। स्टेज पर पत्नी को पिता की तस्वीर दिखाई।
मां अफशां अंसारी भी निकाह में शामिल नहीं हो पाई, क्योंकि उन पर 1 लाख का इनाम है। साथ ही आजीवन वारंट भी जारी है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उमर के निकाह की पूरी जिम्मेदारी उमर के बड़े भाई अब्बास अंसारी और भाभी निकहत अंसारी ने निभाई।
उमर अंसारी मां के फर्जी साइन मामले में 30 अक्टूबर को कासगंज जेल से रिहा हुए थे। 3 अगस्त को उमर को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। 23 अगस्त को सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अचानक उनकी जेल बदल दी। उमर को गाजीपुर से कासगंज भेजा गया। बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी।
गाजीपुर के कारोबारी की नातिन है दुल्हन
बताया जा रहा है कि दुल्हन गाजीपुर के मुहम्मदाबाद के रहने वाले मलिक मियां की नातिन है। मलिक मियां कारोबारी हैं। उनका पूरा परिवार वहीं रहता है। चर्चा है कि उमर और उनकी पत्नी फातिमा एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों की रजामंदी के चलते रिश्ता तय हुआ है।

