Today Breaking News

गाजीपुर में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, जिला जज ने दिखाई हरी झंडी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में 13 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके प्रति जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद न्यायालय गाजीपुर ने गुरुवार को एक जागरूकता रैली निकाली। इस रैली को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर के सचिव एवं अपर जिला सत्र न्यायाधीश विजय कुमार और जिला जज धर्मेंद्र पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में जिला जज, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, पैरा लीगल वॉलंटियर्स, पुलिसकर्मी और न्यायालय के अन्य कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने जनसमुदाय को लोक अदालत के महत्व और इसकी आसान न्याय प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोक अदालत विवादों का त्वरित, सुलभ और कम खर्चीला समाधान प्रदान करती है।

इस दौरान नागरिकों को राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभों से अवगत कराने के लिए "सबके लिए न्याय चले, निर्धन से मिलने लोक अदालत का है नारा ना कोई चिंता, ना कोई हारा" और "विवाद नहीं, समाधान चुनें" जैसे प्रभावी स्लोगन लगाए गए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को सरल, त्वरित और निःशुल्क न्याय की व्यवस्था से जोड़ना तथा उन्हें लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण के लिए प्रोत्साहित करना है।
 
 '