गाजीपुर पुलिस ने चोरी की अपाची मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त को पकड़ा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की अपाची मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत चेकिंग के दौरान हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सूरज कुमार पुत्र मनमोहन बिंद के रूप में हुई है, जो बिहार के कैमूर (भभुआ) जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित आटडीह गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक काले रंग की अपाची आरटीआर 160 सीसी मोटरसाइकिल बरामद की है। मोटरसाइकिल का इंजन नंबर OE4LG2085341 और चेसिस नंबर MD634KE4XG2L39557 है।
इस बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर दिलदारनगर थाने में मु.अ.सं. 214/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 317(2), 317(5), 319(2), 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी चौकी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह चंदेल, हेड कांस्टेबल उदय दूबे और कांस्टेबल नवीन दूबे शामिल थे।
