Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर सड़क हादसा, युवक गंभीर घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर मरदह थाना क्षेत्र के करदह कैथवली में एक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक दोपहिया वाहन सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया।
जानकारी के अनुसार, भवानीपुर निवासी योगेन्द्र राजभर मऊ से किसी काम के बाद अपने दोपहिया वाहन से वापस लौट रहे थे। कैथवली के मुख्य हाईवे पर गाजीपुर की ओर से गलत दिशा में आ रहे एक चारपहिया वाहन ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि योगेन्द्र राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत और पैर में फ्रैक्चर को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस ने दुर्घटनास्थल से टक्कर मारने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में मरदह थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिली है और घायल युवक का इलाज जारी है। वाहन को जब्त कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
 
 '