गाजीपुर में SC/ST एक्ट में वांछित चार अभियुक्त गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इन अभियुक्तों पर एससी/एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी जमानियां-फुल्ली मार्ग से हुई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। मुखबिर की सूचना पर टीम ने त्वरित घेराबंदी कर सभी अभियुक्तों को बिना किसी प्रतिरोध के पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अंकित कुमार राय (20), महेंद्र राय (38), राम इकबाल (45), सभी निवासी ग्राम फुल्ली, और एक बाल अपचारी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, ये अभियुक्त घटनाओं के बाद से लगातार फरार चल रहे थे और इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी। मंगलवार सुबह 9:10 बजे की गई इस कार्रवाई के दौरान कोई बरामदगी नहीं हुई।
गिरफ्तार आरोपियों को थाने लाया गया, जहां उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है। उन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल उदय दूबे, कॉन्स्टेबल राजेश सरोज और कॉन्स्टेबल अभिषेक सिंह शामिल थे।
