Today Breaking News

गाजीपुर एसपी ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, 53 पुलिसकर्मियों का तबादला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने मंगलवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कुल 53 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं।
स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी, महिला आरक्षी, कंप्यूटर ऑपरेटर और लिपिकीय पदों पर तैनात कर्मी शामिल हैं।

ये स्थानांतरण थाना कोतवाली, पुलिस लाइन, साइबर सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, न्यायालय सुरक्षा, डीसीआरबी शाखा और विभिन्न ग्रामीण थानों के बीच हुए हैं। कई पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से अलग-अलग थानों में भेजा गया है, जबकि कुछ को थानों से कार्यालयों और विशेष इकाइयों में तैनात किया गया है।

उदाहरण के तौर पर, थाना दुल्लहपुर से शादियाबाद, कोतवाली से गहमर, और पुलिस लाइन से भुड़कुड़ा, करंडा, मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, नोनहरा, बरेसर, बिरनो, सुहवल, बहरियाबाद तथा रामपुर मांझा जैसे थानों में तबादले किए गए हैं। कुछ कर्मियों को न्यायिक सम्मन सेल, रिट सेल, विवेचना सेल, वीडियोग्राफी सेल, यातायात कार्यालय और महिला सहायता प्रकोष्ठ में भी तैनाती मिली है। एक-दो मामलों में पूर्व में किए गए स्थानांतरणों को रद्द भी किया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन स्थानांतरणों का मुख्य उद्देश्य कार्यकुशलता बढ़ाना, लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करना और फील्ड व कार्यालयी कार्यों में संतुलन स्थापित करना है। महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, न्यायालय सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया है।

स्थानांतरण सूची जारी होने के बाद, सभी संबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
 
 '