गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने 15 उपनिरीक्षकों का किया तबादला, एक पुलिस लाइन भेजा गया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने रविवार देर शाम प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 15 उपनिरीक्षकों का तबादला किया है। इस फेरबदल में 14 उपनिरीक्षकों को विभिन्न थानों और चौकियों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जबकि एक उपनिरीक्षक को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है।
तबादला आदेश के अनुसार, उपनिरीक्षक पुनीत कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मकदूमपुर (थाना सादात) नियुक्त किया गया है। मनोज कुमार सिंह को चौकी प्रभारी मकदूमपुर से थाना सादात भेजा गया है। इसी तरह, जितेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी बड़सरा (थाना करण्डा) से चौकी प्रभारी विश्वेश्वरगंज (थाना कोतवाली) स्थानांतरित किया गया है।
अरुण पांडे को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बड़सरा, सुनील कुमार सिंह को थाना जंगीपुर से चौकी प्रभारी लोटन इमली (थाना कोतवाली) और विवेक कुमार पाठक को पुलिस लाइन से थाना जंगीपुर में तैनात किया गया है। अशोक कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मटेहू (थाना मरदह) और लाल बहादुर सिंह को पुलिस लाइन से थाना सादात भेजा गया है।
विनोद कुमार पांडे को पुलिस लाइन से थाना गहमर, धीरेंद्र कुमार को थाना सुहवल, नागेश्वर शुक्ला को थाना करीमुद्दीनपुर, शिवमणि सेन को थाना सैदपुर और मनीष कुमार सिंह को थाना करीमुद्दीनपुर से थाना कोतवाली भेजा गया है।
राम बालक को चौकी प्रभारी मटेहू (थाना मरदह) से हटाकर पुलिस लाइन बुलाया गया है, जबकि कौशलेश कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से थाना गहमर में तैनाती मिली है। इन तबादलों को जिले में कानून-व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
