Today Breaking News

गाजीपुर में 85 लाख की हेरोइन जब्त, अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आज मंगलवार को थाना जमानियां और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की संयुक्त टीम ने एक अंतर्राज्यीय हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 85 लाख रुपये मूल्य की 425 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 425 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किया। यह कार्रवाई अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जमानियां थाना और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने पाण्डेय मोड़ से दिलदारनगर जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी की।

संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने के बाद तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ। इसके बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पंकज कुमार (पुत्र नथुनी राम), निवासी कानूनगो मोहल्ला, वार्ड नंबर 08, जमानियां, थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है।

पुलिस ने बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना जमानियां में मु0अ0सं0 462/2025 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह मामला अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है और अभियुक्त से उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

इस पूरी कार्रवाई में एएनटीएफ के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह और थाना जमानियां के उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा अपनी-अपनी टीम के साथ शामिल रहे।

प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर ने बताया कि दोनों टीमों के संयुक्त प्रयास से यह सफलता मिली है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
 
 '