Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 आपराधिक गैंग पंजीकृत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज के निर्देश पर आपराधिक माफियाओं और संगठित गिरोहों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत 1 जनवरी से 30 नवंबर 2025 तक कुल 30 गैंग पंजीकृत किए गए हैं। इन पंजीकृत गैंगों में 28 जनपदीय/अंतर-जनपदीय गैंग और 2 अंतर-परिक्षेत्रीय गैंग शामिल हैं। इन सभी गैंगों को विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है।

पुलिस इन पंजीकृत गैंगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 (गैंगस्टर एक्ट) के तहत वैधानिक कार्रवाई कर रही है। गैंग के सदस्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, पंजीकृत गिरोहों के सदस्यों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उनकी आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई संपत्तियों को जब्त (कुर्क) करने की कार्रवाई भी की जा रही है।

पंजीकृत गैंग्स की सूची-

1. अरविंद यादव गैंग, थाना बिरनों, लुटेरा गैंग, IR-45

2. विभाष पांडे उर्फ रिंकू पांडे गैंग, थाना रामपुर मांझा, हत्या/लूट /रंगदारी व वसूली गैंग, IR 61

3. रमेश कुमार चौधरी उर्फ छकौडी गैंग, थाना रेवतीपुर, गोवंश तस्करी, D-117

4. कामू गैंग, थाना मोहम्मदाबाद, गौवध, D-118

5. वीरेंद्र कुमार यादव उर्फ पहलवान गैंग, थाना मोहम्मदाबाद, मादक पदार्थ तस्करी, D- 119

6. खुर्शीद खान उर्फ पप्पू गैंग, थाना दुल्लहपुर, गोवंश तस्करी, D- 120

7. अभिषेक यादव उर्फ गोलू गैंग, थाना दिलदारनगर, गोवंश तस्करी, D- 121

8. मलखा गैंग, थाना भांवरकोल, गोवंश तस्करी, D-122

9. जावेद कुरेशी गैंग, थाना करंडा, गोवंश तस्करी, D-123

10. मनीष कुमार गैंग, थाना शादियाबाद, नकबजन गैंग, D-124

11. राजा चौहान गैंग, थाना दुल्लहपुर, लुटेरा गैंग, D-125

12. रामकुंवर यादव गैंग, थाना सैदपुर, मादक पदार्थ तस्करी, D-126

13. डब्लू अहमद गैंग, थाना कोतवाली, गोवंश तस्करी, D- 127

14. सुधीर कुमार राय गैंग, थाना कोतवाली, मादक पदार्थ तस्करी, D- 128

15. मोहम्मद चुन्नू कुरैशी गैंग, थाना शादियाबाद, गौ मांस तस्कर गैंग, D-129

16. संजय कुमार श्रीवास्तव गैंग, थाना सुहवल, धोखाधड़ी गैंग, D-130

17. रियाज अहमद अंसारी गैंग, थाना कासिमाबाद, धोखाधड़ी गैंग, D-131 

18. मिठाई लाल उर्फ कौशल गैंग, थाना सैदपुर, नकबजन गैंग, D-132 

19. हरी लाल यादव गैंग,थाना सैदपुर, अपमिश्रित शराब विक्रेता गैंग, D-133 

20. मेराज कुरेशी गैंग, थाना कोतवाली, गोकशी व गोमांस तस्कर गैंग, D- 134 

21. विनोद कुमार गुप्ता, गैंग थाना रेवतीपुर, धोखाधड़ी गैंग, D-135 

22. शहाबुद्दीन उर्फ सब्बू गैंग, थाना कासिमाबाद, गोवंश तस्करी गैंग, D-136 

23. आफताब कुरैशी, थाना गहमर, गौमांस तस्कर / गोवंश तस्करी गैंग D-137 

24. इरशाद उर्फ गुड्डू, थाना गहमर, गोवंश तस्करी गैंग, D- 138 

25. जमुना राजभर गैंग, थाना सादात, धोखाधड़ी गैंग, D- 139 

26. दीपक गोंड उर्फ देवदत्त गैंग, थाना कासिमाबाद ,शराब लूटने का गैंग, D-140 

27. ओमकार राय गैंग, थाना जमानिया, मादक पदार्थ तस्करी, D-141 

28. प्यारे चौधरी गैंग, थाना जमानिया, मादक पदार्थ तस्करी, D-142 

29. शुभम उर्फ राजू सिंह गैंग, थाना जमानिया, मादक पदार्थ तस्करी, D-143 

30. जयप्रकाश गैंग, थाना शादियाबाद, लुटेरा गैंग, D- 144

गाजीपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि माफियाओं और संगठित अपराधों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे।

 
 '