गाजीपुर में मरदह से कासिमाबाद रोड के लिए ₹35.84 करोड़ का बजट मंजूर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह-कासिमाबाद मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण परियोजना को आखिरकार सरकारी स्वीकृति मिल गई है। लगभग 12.14 किलोमीटर लंबे इस महत्वपूर्ण मार्ग के लिए 35 करोड़ 84 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।
कैबिनेट मंत्री और जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर के लगातार प्रयासों के बाद यह स्वीकृति मिली है। इस परियोजना से वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन से मरदह होते हुए कासिमाबाद तक आवागमन करने वाले हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
लंबे समय से संकरे सड़क मार्ग और जाम की समस्या से जूझ रहे स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों के लिए यह एक बड़ी राहत है। क्षेत्र के लोग इस मार्ग को अपनी जीवनरेखा मानते थे, जहां संकरी सड़क के कारण अक्सर घंटों जाम लग जाता था।
स्वीकृति पत्र के अनुसार, स्वीकृत बजट के सापेक्ष वर्ष 2025 और 2026 में व्यय की अनुमति राज्यपाल द्वारा प्रदान की गई है। निर्माण एजेंसी को इस परियोजना को 18 माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।
स्थानीय नागरिकों और व्यापारी संगठनों ने कई बार सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे थे। परियोजना पूरी होने के बाद न केवल जाम की समस्या समाप्त होगी, बल्कि आवागमन भी सुगम, सुरक्षित और तेज होगा। इससे क्षेत्र के व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी नई दिशा मिलेगी।
