गाजीपुर के सैदपुर में अतिक्रमण बना बड़ी समस्या, रेलवे क्रॉसिंग पर भीषण जाम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर नगर में रेलवे क्रॉसिंग पर भीषण जाम लग गया। यह जाम अतिक्रमण के कारण नई सड़क के त्रिमुहानी से बस स्टैंड तक फैला था।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, नगर में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है। नई सड़क के त्रिमुहानी से बस स्टैंड तक के क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण अक्सर यातायात बाधित होता है। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।
जाम के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक महिला यात्री ने बताया कि उन्हें दोपहर 3 बजे वाराणसी से वंदे भारत ट्रेन पकड़नी थी, जो अब छूट जाएगी।
स्थानीय निवासियों, जिनमें इमरान, नाटे, टंडन और राधेश्याम शामिल हैं, ने प्रशासन से अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने इस समस्या से स्थायी समाधान की अपील की।
सूचना मिलने पर सैदपुर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने जाम खुलवाने और यातायात व्यवस्था को सामान्य करने का प्रयास किया।
