Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के समान के साथ पुलिस ने पकड़ा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शादियाबाद में पुलिस ने चोरी की कई घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
शादियाबाद पुलिस टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी मुड़कुड़ा के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय के पर्यवेक्षण में यह सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्तों के पास चोरी का सामान भी बरामद किया है।

उपनिरीक्षक राजबली यादव, उपनिरीक्षक बालकृष्ण, कांस्टेबल इंद्रेश कुमार और कांस्टेबल संदीप पासवान की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान, 27 दिसंबर 2025 को लगभग 02:20 बजे मुखबिर की सूचना पर गोलवापार के पास से इन तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
 
 '