Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में युवक की लाठी-डंडे से पिटाई, पुलिस जांच में जुटी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र के कटयां गांव में सोमवार देर शाम तीन नकाबपोश हमलावरों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। युवक के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने दावा किया है कि हमलावरों ने युवक के पैर में गोली भी मारी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कटयां गांव निवासी सेवानिवृत्त रेलवे गार्ड गोरखनाथ राय के घर पर उनकी पुत्री उषा राय के देवर का 25 वर्षीय पुत्र सूर्यांश उर्फ आकाश राय रहता है। सोमवार रात करीब आठ बजे सूर्यांश अहाते में बंधी भैंस की रस्सी खुलने की आवाज सुनकर उसे बांधने गया था। इसी दौरान मुंह बांधे तीन लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

सूर्यांश के मुताबिक, हमलावरों ने उसके पैर में गोली मारी, जिससे वह जमीन पर गिर गया और हमलावर फरार हो गए। परिवार के सदस्यों ने इस घटना के पीछे जमीनी विवाद को कारण बताया है और रिश्तेदारों पर ही हमला करने का आरोप लगाया है।

उप निरीक्षक सुरेंद्र राम मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सूर्यांश को सैदपुर सीएचसी भिजवाया। प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र राम मिश्रा ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
 '