गाजीपुर मर प्रेमिका से बातचीत पर पिटाई से आहत युवक के दी जान, पुलिस जांच में जुटी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि प्रेमिका से बातचीत करते देख युवक की पिटाई की गई थी, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह घटना फूली गांव की है। रविवार रात धर्मेंद्र राजभर की बेटी की शादी थी, जिसमें आलमगंज निवासी संदीप कुमार राम भी आया था। संदीप को गली में अपनी प्रेमिका से बात करते हुए देखा गया। प्रेमिका के बड़े पिता के लड़के ने यह देख लिया और घर पर सूचना दी। इसके बाद प्रेमिका के घरवाले, पट्टीदार और गांव के कुछ युवक इकट्ठा हो गए।
इन लोगों ने संदीप को खींचकर एक कमरे में ले जाकर बुरी तरह पीटा। संदीप की मां बिंदा देवी को मारपीट की सूचना मिली तो उन्होंने 112 पुलिस को फोन किया और फूली गांव पहुंचीं। वह संदीप को लेकर रात करीब 9 बजे अपने घर आलमगंज पहुंचीं।
रेलवे के टीआरडी विभाग से सेवानिवृत्त संदीप के पिता राम सागर राम ने बेटे से घटना के बारे में पूछा तो उसने सुबह बात करने की बात कही। इसके बाद संदीप ने रात में घर पर पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने पर सीओ अनिल कुमार और थाना निरीक्षक योगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने संदीप के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मारपीट में शामिल प्रेमिका के भाई सहित कुछ अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने प्रेमिका से भी घटना के संबंध में जानकारी ली है।
प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते संदीप को पीटने की बात सामने आई है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
