गाजीपुर में पिता की पेंशन विवाद में युवक को गोली मारी, पुलिस बोली-मामला झूठा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के कटया गांव में सोमवार देर शाम पिता की पेंशन को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही सादात थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक सूर्यांश राय (पुत्र विजय प्रताप) को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
सूर्यांश आजमगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र के चिरकेट गांव का निवासी है और कटया गांव में अपनी बड़ी मां उषा राय के साथ नाना गोरखनाथ व नानी रुक्मणी राय के यहां रहता है।
पुलिस के अनुसार, यह विवाद तीन बहनों उषा, सुधा और रेखा के बीच उनके पिता की पेंशन के बंटवारे को लेकर चल रहा है। पिता गोरखनाथ रेलवे विभाग में ट्रेन गार्ड के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी तीन पुत्रियां हैं और कोई पुत्र नहीं है।
गोरखनाथ ने अपनी 6 विश्वा जमीन तीनों पुत्रियों में दो-दो विश्वा बांट दी थी। वे अपनी बड़ी पुत्री उषा राय के साथ रहते हैं। उषा राय ने बताया कि उनकी छोटी बहन रेखा राय के पति और पुत्र ने मिलकर उनके देवर के पुत्र सूर्यांश को पहले लोहे की रॉड से पीटा और फिर पैर में गोली मार दी।
उषा राय के मुताबिक, यह विवाद पिताजी की पेंशन को लेकर है। पिताजी हमेशा बीमार रहते हैं और अपनी पेंशन का पैसा दवा, इलाज और खान-पान पर खर्च करते हैं। लेकिन अब छोटी बहन रेखा राय उनकी पेंशन में भी हिस्सा मांग रही हैं, जिसके कारण यह घटना हुई।
खानपुर के प्रभारी थाना अध्यक्ष सुरेंद्र राम मिश्र ने बताया कि मारपीट में गोली चलने की सूचना झूठी थी। ना मौके से कोई खोखा बरामद हुआ है और ना ही डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की है।
तीन बहनों के बीच मां-बाप की संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। जिसे लेकर मारपीट की घटना हुई है। एक बहन की तहरीर पर दूसरी बहन, उनके पति व पुत्र पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही।
