गाजीपुर में नव वर्ष पर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला प्रशासन नए साल के जश्न को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। शांतिपूर्ण माहौल में जश्न सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
बुधवार शाम पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के नेतृत्व में एसपी सिटी राकेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी शेखर सिंह और भारी पुलिस बल ने शहर में पैदल रूट मार्च किया। इस दौरान कई होटलों और रेस्टोरेंट्स की जांच भी की गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने स्पष्ट चेतावनी दी कि नए साल का जश्न पूरी तरह शांति और कानून के दायरे में रहकर मनाया जाए। किसी भी अवैध या गलत गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने बताया कि केवल लाइसेंसी होटल और रेस्टोरेंट में ही कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति है, जहां नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की चुस्त व्यवस्था के तहत पूरे शहर की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जा रही है। पैदल रूट मार्च के दौरान भी संवेदनशील और प्रमुख इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी गई। पुलिस के अनुसार, नए वर्ष का जश्न सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके, इसके लिए पूरी रात गश्त और निगरानी जारी रहेगी।
