Today Breaking News

गाजीपुर मरदह थाने में साइबर सेल का हुआ शुभारंभ, अपराधों पर होगी त्वरित कार्रवाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक की 10 महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में साइबर अपराधों से बचाव और उन पर प्रभावी कार्रवाई शामिल है। इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर राज्य के विभिन्न थानों में साइबर सेल का गठन किया गया है। इन साइबर सेल को सुदृढ़ किया गया है और मानक के अनुसार प्रभारी अधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।
इसी कड़ी में मरदह थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष तारावती यादव के नेतृत्व में एक साइबर सेल का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस सेल का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करना और साइबर अपराधों को प्रभावी ढंग से रोकना है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि यह सेल डिजिटल अरेस्ट, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम धोखाधड़ी, शेयर मार्केट ट्रेडिंग और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों पर विशेष ध्यान केंद्रित करेगी।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि साइबर संबंधी अभियोग पंजीकृत किए जाते हैं, जिनमें कठोर कार्रवाई करते हुए संलिप्त अपराधियों को जेल भी भेजा जाता है। साइबर अपराधों से बचाव के लिए जन जागरूकता को महत्वपूर्ण माना गया है। इसके तहत, क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों और महाविद्यालयों में लोकगीत, नुक्कड़ नाटक, बैनर और हाइब्रिड मॉडल के माध्यम से अभियान चलाकर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है।
 
 '