Today Breaking News

गाजीपुर में तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जमसड़ा गांव में एक सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग शिवनारायण कुशवाहा की मौत हो गई। वे सब्जी बेचकर लौटते समय तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गए। यह घटना गाजीपुर-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ागांव चट्टी के पास हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुल्लहपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे शिवनारायण कुशवाहा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद बाइक सवार अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग को तत्काल बिरनो अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक शिवनारायण कुशवाहा अपने पीछे पत्नी जगवंती देवी, दो पुत्र और दो पुत्रियां छोड़ गए हैं। वे वर्षों से सब्जी बेचकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल बाइक को बरामद कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 
 '