गाजीपुर सिटी स्टेशन से बिहार ले जाई जा रही थी देशी शराब, GRP ने शराब के साथ एक को पकड़ा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी ने 22 जनवरी 2026 को रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति को 29 पाउच अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार में शराबबंदी का फायदा उठाकर ऊंचे दामों पर शराब बेचने की फिराक में था।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमीरू (27 वर्ष) पुत्र उमा करोरी के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरपुर, बिहार के मणिका हरकिशुन, थाना मुसहरी का निवासी है। उसे गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पूर्वी छोर पर स्थित रोलिंग हट के पास से पकड़ा गया।
बरामद शराब में 24 पाउच 'ब्लू लाइम' और 5 पाउच 'बंटी बबली' ब्रांड की थी, प्रत्येक पाउच 200 मिलीलीटर का था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र के निर्देश और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया, सविरत्न गौतम के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
इस अभियान का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाना है। पूछताछ के दौरान, अमीरू ने बताया कि वह बिहार में शराबबंदी का लाभ उठाकर ट्रेन के माध्यम से शराब ले जाता था और उसे ऊंचे दामों पर बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
बरामद शराब के संबंध में जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी में मु0अ0स0 02/26 धारा 60 (1) EX. ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है।
