Today Breaking News

गाजीपुर में सिपाही पर पड़ोसियों का हमला, घायल सड़क पर लेटा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुर्गास्थान में सार्वजनिक रास्ते पर कूड़ेदान रखने और पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में शनिवार शाम एक सिपाही पर पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में घायल सिपाही न्याय की मांग को लेकर कासिमाबाद-रसड़ा मुख्य मार्ग पर लेट गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना पर कासिमाबाद प्रभारी निरीक्षक राज नारायण टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
घायल सिपाही की पहचान दुर्गास्थान निवासी 25 वर्षीय गोविंद गोंड पुत्र बुधराम गोंड के रूप में हुई है। गोविंद गोरखपुर में यातायात पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात हैं। उनका अपने पड़ोसी अनिल गुप्ता से सार्वजनिक रास्ते में कूड़ेदान रखने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।

इसी विवाद के संबंध में शनिवार को कासिमाबाद कोतवाली में दोनों पक्षों को बुलाया गया था। कोतवाली से लौटने के बाद महड़ौर चट्टी पर एक पक्ष के कुछ लोगों ने अपनी दुकान के सामने गोविंद गोंड पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए।

हमले में घायल होने के बाद गोविंद कासिमाबाद-रसड़ा मुख्य मार्ग पर आकर लेट गए। इससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और सड़क के दोनों ओर यातायात रुक गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोविंद को समझा-बुझाकर थाने लाया और फिर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

प्रभारी निरीक्षक राजनारायण ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 
 '