Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां थाना पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये अभियुक्त मु0अ0सं0 466/2025 धारा 303(2) बीएनएस में वांछित थे और इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।
यह गिरफ्तारी 31 दिसंबर 2025 को हुई। उपनिरीक्षक अश्वनी प्रताप सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्तों को धर दबोचा।

पुलिस ने डिग्री उर्फ इलायचीपुर से भूपेन्द्र बिन्द (पुत्र रामप्यारे बिन्द) और ऋषभ पाल (पुत्र रामनरेश पाल) को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक .315 बोर का तमंचा और एक .315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अश्वनी प्रताप सिंह, थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर शामिल थे।
 
 '