Today Breaking News

गाजीपुर में शराब ठेके से परेशान महिलाओं का सड़क जाम, जोरदार प्रदर्शन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बिरनो थाना क्षेत्र के कहोतरी चट्टी पर शराब ठेके से परेशान महिलाओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। उन्होंने 'दारू बंद करो, महिलाओं को सम्मान करो' जैसे नारे लगाए। सूचना मिलने पर बिरनो थाने के एसएचओ अजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर रास्ता खुलवाया और आश्वासन दिया।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि शराब ठेके के पास चार विद्यालय हैं, जिससे छात्र-छात्राओं और अध्यापिकाओं को आने-जाने में परेशानी होती है। शराबी अक्सर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और अश्लील हरकतें करते हैं, जिससे माताओं और बहनों को काफी दिक्कत होती है।

इसके अलावा, शराब पीकर लोग अक्सर घर पर लड़ाई-झगड़ा करते हैं और अपनी पत्नियों व बच्चों को मारते-पीटते हैं, जिससे महिलाओं का शोषण होता है और बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। इन झगड़ों के कारण सड़क भी अक्सर जाम रहती है, जिससे आवागमन में बाधा आती है।

ग्रामीणों ने तहसीलदार विनोद श्रीवास्तव को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें कहोतरी ग्राम सभा से शराब ठेके व गाजा को तत्काल हटाने की गुहार लगाई गई। तहसीलदार ने ग्रामीणों की बात को संज्ञान में लेते हुए शराब व गाजा की दुकान को वहां से हटाने का आश्वासन दिया।
 
 '