Today Breaking News

गाजीपुर में घर से लाखों के जेवर, नकदी और कैमरा ले गए चोर; परिवार अयोध्या गया था

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के महाराजगंज गांव में सुरेंद्र कुमार जायसवाल के घर चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया जब पीड़ित परिवार नए साल पर अयोध्या दर्शन के लिए घर से बाहर गया हुआ था।
सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि उन्हें फोन पर घर में चोरी होने की सूचना मिली। जब वे आनन-फानन में घर वापस लौटे, तो देखा कि चोरों ने लाखों रुपये के जेवर, नकदी और एक कैमरा चुरा लिया था।

पीड़ित ने चोरी हुए सामानों की सूची के साथ पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस से एफआईआर दर्ज कर चोरी हुए सामानों की बरामदगी और न्यायोचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
 
 '