Today Breaking News

बाराचवरः हर न्याय पंचायत के एक गांव की मुकम्मल सफाई

बाराचवर। दूसरे ब्लाकों की स्थिति तो नहीं मालूम लेकिन बाराचवर ब्लाक सरकार के स्वच्छता अभियान को लेकर खासा गंभीर नजर आ रहा है। जहां बुधवार को ब्लाक मुख्यालय परिसर में सफाई अभियान चला वहीं हर रोज सभी न्याय पंचायतों में एक गांव की सफाई हो रही है। इसके लिए हर न्याय पंचायत में दस सफाई कर्मियों की टीम बनाई गई है। यह टीम गांव सफाई के साथ ही ग्रामीणों को इसके लिए जागरूक भी कर रही है। 

शिक्षण संस्थाओं, सरकारी अस्पतालों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों को भी स्वच्छ रखने का आग्रह किया जा रहा है। एडीओ पंचायत नवीन कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान दो अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा। इसकी मानीटरिंग वह खुद कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने गौसलपुर ग्राम पंचायत में गैरहाजिर मिले सफाई कर्मी विश्वास कुमार खरवार तथा प्रेमचंद राजभर का वेतन काटने की संस्तुति डीपीआरओ से की। उन्होंने कहा कि जो लोग शौचालय बनवाने में असमर्थ हैं वह स्वयं उनके लिए हर संभव सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश है कि अभियान के आखिर तक ब्लाक के कम से कम 15 गांव खुले शौच से मुक्त हो जाएं। इस मौके पर श्यामनारायण यादव, सुरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, ठाकुर सजय सिंह, नईम खां, हरिकेश यादव, हरेराम, विरेंद्र कुमार, वकील राम, सुमन कुशवाहा, मुकेश सिंह, जितेंद्र कुमार आदि भी थे।
'