Today Breaking News

ब्लू ह्वेल गेम को लेकर माउंट लिटरा स्कूल संजिदा, पुलिस अधिकारियों से कराई काउंसिलिंग

गाजीपुर। प्राण घातक इंटरनेट गेम ब्लू ह्वेल को लेकर अब स्कूल भी सजग हो गए हैं। माउंट लिटरा जी स्कूल, बंधवा के प्रबंधन ने बुधवार को इस मसले पर पुलिस अधिकारियों को आमंत्रित किया। उनके जरिये इस गेम को लेकर बच्चों की काउंसिलिंग कराई। एएसपी सिटी प्रवीण कुमार दूबे ने बच्चों को इंटरनेट के लाभ तथा नुकसान के बाबत जानकारी दी। 

बताए कि जहां इंटरनेट पढ़ाई में मददगार है वहीं पढ़ाई छुड़वाने में भी इसकी कम भूमिका नहीं है। खासकर ब्लू ह्वेल गेम का परिणाम बच्चों को सुसाइड तक पहुंचा रहा है। लिहाजा ऐसे गेम से दूर रहें। सीओ सिटी हृदयानंद सिंह ऐसे गेम से दूर रहने के टिप्स दिए। इस मौके पर बच्चों ने भी अपनी जिज्ञासा का समाधान किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रिंसिपल डॉ.राजेश कारकून ने पुलिस अधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह के अलावा स्कूल परिवार सहित अभिभावक भी मौजूद रहे।
'