Today Breaking News

शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए नई दिशा का सहारा लें बेसिक शिक्षा विभाग- के बालाजी

गाजीपुर। जिलाधिकारी के बालाजी ने गुरुवार को को सुबह 9:30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित  नई दिशा (बेसिक शिक्षा विभाग) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उसमें कार्यरत कर्मचारियों और नई दिशा में  होने वाले कार्यो के बाबत जानकारी ली तो बताया गया कि नई दिशा  मोबाईल एप्प द्वारा चलाया जा रहा एक कार्यक्रम है इस एप्प में  परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत  8646 शिक्षक जुड़े हुए हैं इसमें शिक्षकों की उपस्थिती, अवकाश तथा विद्यालयों में होने वाली गतिविधियों की जानकारी फोटोग्राफ्स के माध्यम से  ऑनलाईन पोर्टल पर भेजने की व्यवस्था है। 

जिलाधिकारी ने  विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एवं शैक्षणिक गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी लेने के निर्देश दिये और तत्काल इसे पोर्टल पर लागू करने को कहा। बच्चों में आत्मविश्‍वास बढ़ाने के लिए पोर्टल के माध्यम से सभी विद्यालयेां में बच्चों को सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रत्येक सप्ताह कराने का सुझाव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा दिया गया जिसपर जिलाधिकारी  महोदय ने सहमति दी और तत्काल इसे लागू करने का निर्देश दिया। अंत में जिलाधिकारी ने  जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिया कि खण्ड शिक्षाधिकारी के माध्यम से सभी विद्यालयों की जॉच अवश्‍य कराये अगर कोई शिक्षक बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आवश्‍यक कार्यवाही किया जाये।

'