Today Breaking News

नई सृजित ग्राम पंचायतों की खुली बैठक बुला कर कोटेदारों का चयन शीघ्र कराएं बीडीओःडीएम

गाजीपुर। डीएम के बालाजी चाहते हैं कि नई सृजित ग्राम पंचायतों के लोगों को अपना कोटेदार मिले। लिहाजा कोटेदारों का चयन का काम शीघ्र होना चाहिए। विकास भवन सभागार में शनिवार को विकास के प्राथमकिता वाले कार्यक्रमों सहित निर्माण कार्यों की समीक्षा में डीएम ने कहा कि संबंधित बीडीओ इसके लिए सभी 187 नई ग्राम पंचायतों की खुली बैठक बुलाएं और उसमें कोटेदारों के चयन की प्रक्रिया पूरी की जाए। 

उन्होंने कहा कि चयन में किसी तरह की शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और उसका निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में डीएम ने अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक को निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति और पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के आधार कार्ड की फीडिंग कराई जाए। इसके लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करें। डीएम ने कहा कि धन की कमी के कारण विकास कार्य नहीं रुकने चाहिए। संबंधित विभाग प्रमुख को चिट्ठी लिखी जाए। साथ ही कार्यदायी संस्थाएं बजट मिलने पर कार्य समय सीमा के अंदर पूरा कराएं। इस मामले में लापरवाही पर कार्रवाई होगी। बैठक में सीडीओ चंद्र विजय सिंह, डीडीओ आरके पांडेय, पीडी श्रीराम सिंह सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं के इंजीनियर, बीडीओ मौजूद थे।
'