Today Breaking News

किसान का बेटा बना न्यायिक अधिकारी

गाजीपुर। अगर प्रतिभा और लगन हो तो विपरीत हालातों में भी मंजिल तक पहुंचना मुश्लिक नहीं होता। सैदपुर तहसील के मीरजापुर गांव के होनहार अरुण कुमार गुप्त ने भी कुछ ऐसी ही उपलब्धि अर्जित की है। प्रदेश न्यायिक सेवा की परीक्षा में वह सातवां स्थान हासिल किए हैं। उनकी इस सफलता से मीरजापुर गांव के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। 

अरुण की प्रारंभिक पढ़ाई गांव के सरस्वती शिशु मंदिर में हुई। फिर इंटर की पढ़ाई के बाद वह बीएचयू चले गए। जहां बीए, एलएसबी तथा एलएलएम की डिग्री लिए। साथ पीएचडी करने लगे। इसी बीच वह प्रदेश न्यायिक सेवा की परीक्षा में बैठे। अरुण के पिता सूरज कुमार गुप्त मामूली किसान हैं। वह मूलतः आजमगढ़ के जहानागंज के रहने वाले हैं लेकिन सूरज कुमार शादी के बाद अपनी ससुराल मीरजापुर में ही रह गए। अरुण को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके मामाश्री बबलू गुप्त का भी कम योगदान नहीं है। अरुण अपनी उस उपलब्धि का श्रेय मां-पिता के साथ ही मामा को भी देते हैं।   
'