गाजीपुर: बाइक के धक्के से बालक की मौत, ग्रामीणों ने किया जाम
गाजीपुर। बाइक के धक्के से बालक की मौत होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग को जाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणो को समझा-बुझाकर चक्काजाम को समाप्त कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैदपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर के पास मंगलवार को राजमार्ग पर दो सांड आपस में लड़ रहें थे तभी तेज गति से जा रहा बाइक सवार ने रॉबिन 9 वर्ष पुत्र चंद्रजीत महुलियां को जोरदार धक्का मार दिया जिससे बालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
