Today Breaking News

गाजीपुर: वेलफेयर क्लब सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता: सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल के सिद्धांत प्रथम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वेलफेयर क्लब द्वारा अक्टूबर माह में आयोजित जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम आज शनिवार को प्रधान कार्यालय पीरनगर पर घोषित किया गया। सचिव सिद्धार्थ मालवीय तथा परीक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कनिष्ठ वर्ग में सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल के सिद्धांत देव तथा सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज के कृष्ण प्रताप सिंह संयुक्त रूप से प्रथम, सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल के अभिनव सिंह तथा सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज की रिया सिंह संयुक्त रूप से द्वितीय तथा सेंट जान्स स्कूल के अंशुल यादव, गुरुकुल कोचिंग के गोपी गुप्ता व रेनबो माडर्न स्कूल नंदगंज के विपिन कुशवाहा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। 

सांत्वना पुरस्कार के लिए डालीम्स सनबीम के सक्षम गुप्ता तथा सेंट मरी कान्वेंट स्कूल के आशीर्वाद सिंह का चयन किया गया। जबकि ज्येष्ठ वर्ग में अग्रसेन पब्लिक स्कूल के राहुल यादव तथा शाह फैज़ पब्लिक स्कूल के आदित्य कुमार यादव संयुक्त रूप से प्रथम, गुरुकुल कोचिंग के आदित्य पाल, सुन्दरम मौर्या, राहुल यादव तथा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के योगेश गुप्ता संयुक्त रूप से द्वितीय और टावरीयन अकेडमी के विकास मौर्या, रेनबो माडर्न स्कूल नंदगंज के शिवम यादव तथा सेंट जान्स स्कूल के आंशिक यादव संयुक्त रूप से तीसरे स्थान के लिए चयनित किये गए। सांत्वना स्थान पर सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज के अनिल यादव तथा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के पीयूष यादव रहे। 

वरिष्ठ वर्ग में सेंट जांस स्कूल के अनिश अहमद और राहुल सांस्कृत्यायन स्कूल की सुधा कुशवाहा संयुक्त रूप से प्रथम, डा० एम०ए० अंसारी इंटर कालेज के शुभम कुशवाहा द्वितीय तथा एस०बी०डी०एस० इंटर कालेज के अजीत चौहान तथा रेनबो माडर्न स्कूल नंदगंज के रोहित यादव संयुक्त रूप से तृतीय रहे। वाही सांत्वना स्थान के लिए शाह फैज़ स्कूल के हर्षित श्रीवास्तव, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल दिलदारनगर के विकास कुमार तथा गौरीशंकर पब्लिक स्कूल के प्रियांशु सिंह को चयनित किया गया। 

प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए कनिष्ठ वर्ग से अशर खान, हर्ष मौर्या, गौरव कुमार राय, सूरज कुमार, मयंक राय, आयुष कुमार राय, कार्तिक गुप्ता, पावनी अग्रवाल, राघव राय, श्रृष्टि यादव तथा हर्ष कुमार जबकि ज्येष्ठ वर्ग से सानिया कुमारी, सुशांत सिंह, अखिलेश प्रकाश, आँचल राजभर, रिद्धि सिंह, आयुष सिंह, रीना मौर्या, सोनम प्रजापति, गोविन्द कुमार, अमित कश्यप, पंकज पासवान, सोनम यादव, उत्कर्ष शर्मा, गरिमा यादव, अमोल आनंद, वैभव सिंह को चयनित किया गया। संस्था के अध्यक्ष डा० शरद कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को संस्था द्वारा आयोजित किये जाने वाले “22वे वेलफेयर उत्सव” में शील्ड व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रोत्साहन स्थान के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को विद्यालय के माध्यम से सम्मानित किया जायेगा।
'