Today Breaking News

गाजीपुर: गाजीपुर-जमानियां-सैय्यदराजा राजमार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन रहेगा बंद- डीएम


गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के. बालाजी ने उपजिलाधिकारी सदर एवं जमानियॉ  को निर्देश दिया है कि जमानियॉ-सैयद्राजा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-97 (24) अत्यन्त खराब अवस्था में है। जमानियॉ-सैय्दराजा राष्ट्रीय  राजमार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने के कारण एवं उक्त मार्ग पर लोडेड भारी वाहनों के अत्यधिक आवागमन होने के करण बहुत लम्बे अवधि तक ट्रेफिक जाम की समस्या लगातार बने रहने की सूचना विभिन्न माध्यमों से अधोहस्ताक्षरी को प्राप्त हो रही है तथा उक्त मार्ग पर प्रतिदिन ट्रैफिक जाम होने के कारण स्थानीय लोगो के जीवन यापन से सम्बन्धित दैनिक कार्यो पर कुप्रभार पड़ रहा है तथा स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा गाजीपुर जमानियॉ-सैयद्राजा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-97 (24) मार्ग पर लग रहे जाम को लगातार खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है, परन्तु सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढ़े होने के कारण लगातार समस्या यथावत बनी हुयी है। इस समबन्ध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नई दिल्ली से शीघ्र ही उक्त मार्ग पर मरम्मत का कार्य शुरू कराने हेतु लागातार अनुरोध किया जा रहा है। उन्होने बताया क स्थानीय लोगो को राहत प्रदान करने के लिए और भविष्य में उक्त मार्ग पर बने बड़े-बड़े गढ्ढ़ो के कारण काई दुर्घटना घंटित न हो को दृष्टिगत रखते हुए तथा किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि गाजीपुर जमानियॉ-सैयद्राजा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-97(24) पर जो गाजीपुर से जमानियॉ-सैयद्राजा की तरफ के भारी वाहनों के ट्रैफिक को मंगलवार की रात्रि 12 बजे से अग्रिम आदेश तक रोक लगायी जाती है।

'