Today Breaking News

गाजीपुर: दिव्यांगजन की समस्याओं को दूर करने के लिए पूरा जिला प्रशासन उनके साथ- डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के.बालाजी ने  सर्व शिक्षा अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अन्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों का जनपद स्तरीय शैक्षिक खेल-कूद  एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में रविवार को प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय बवेड़ी गाजीपुर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। 

सर्व प्रथम जिलाधिकारी के.बालाजी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात एक्सीलेरेटेड लर्निग कैम्प के बच्चो द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। खेल-कूद प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा कक्षावार 50 मीटर, 100 मीटर की दौड़, दृष्टि बाधिर बच्चों द्वारा छूकर पहचानों प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़,कला प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता में भाग लिये हुए बच्चे उपस्थि थे जिन्हे कार्यक्रम के उपरान्त पुरस्कृत किया गया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग को जो जिम्मेदारी दी गयी है उसे निभाते हुए उसके आकड़े प्रस्तुत करेगे। दिव्यांगजन की हर समस्याओ को दूर करने के लिए पूरा जिला प्रशासन उनके साथ है दिव्यांगजन को समाज से जोड़ने का कार्य किया जाये जिससे उनका मनोबल और उॅचा होगा अगर इनको समाज से दूर रखा गया तो इससे समाज को भी नुकसान होगा। 

ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट अभिषेक पाण्डेय ने जिले मे एक्सीलेरेटेड लर्निग कैम्प खुलने पर खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और दिव्यांगजन के साथ हाथ से हाथ बढाते हुए समाज में लाने को कहा जिससे उनका भी मनोबल बढेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी पूर्णिमा श्रीवास्तव, जिला समन्वयक समेकित अनुपम गुप्ता, विशेष शिक्षक अमित सिंह, सुधाकर पाण्डेय, कुशलपाल सिंह, अभिलेश सिंह एवं अध्यापकगण उपस्थित थे।

'