Today Breaking News

गाजीपुर: कृषि विज्ञान केंद्र ने मनाया सुहवल में मृदा स्वास्थ्य दिवस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेवतीपुर कृषि विज्ञान केंद्र, पीजी कॉलेज ने मंगलवार को सुहवल इंटर कॉलेज परिसर में मृदा स्वास्थ्य दिवस मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक डॉ.संगीता बलवंत ने किया। उन्होंने मृदा की जांच करा कर ही खेती पर जोर दिया। उनका कहना था कि इससे न सिर्फ लागत कम आएगी बल्कि पैदावार भी बढ़ेगी। 
केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट एवं हेड डॉ.दिनेश सिंह ने कहा कि मिट्टी परीक्षण के लिए किसान उनके केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। केंद्र उन्हें मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी उपलब्ध कराएगा। कार्यक्रम में उप निदेशक कृषि डॉ.यूपी सिंह, जिला पंचायत सदस्य वशिष्ठ कुशवाहा, ग्राम प्रधान सोनवल दर्शन यादव, ग्राम प्रधान बसुका पंचदेव राय, ग्राम प्रधान मेदनीपुर दीपक सिंह, ग्राम प्रधान डेढ़गांवा प्रभु राय, रेवतीपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल राय बच्चन, मेजबान कॉलेज के प्रिंसिपल ओंकार सिंह सहित सैकड़ों किसान और केंद्र के डॉ.वीके सिंह, डॉ.डीके सिंह, डॉ.सुनीता पांडेय, डॉ.एसके सिंह, डॉ.डीपी श्रीवास्तव, मनोज कुमार मिश्र, आशुतोष सिंह, डॉ.प्रमोद कुमार सिंह, सुनील कुमार आदि थे। इस  मौके पर कई किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किया गया।
'