Today Breaking News

गाजीपुर: आठ ब्लाकों में स्प्रिंकलर सेट सिंचाई योजना लागू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उप कृषि निदेशक, गाजीपुर ने बताया हे कि कृषि विभाग द्वारा संचालित सिंचाई जल उपयोग की क्षमता बढ़ाने हेतु स्प्रिकंलर सेट वितरण की योजना वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत अतिदोहित/क्रिटिकल/ सेमी क्रिटिकल विकास खण्डो- सदर, करण्डा, मनिहारी, सादात, कासिमाबाद, मुहम्मदाबाद, बाराचवर, भावरकोल में स्प्रिकलर सिंचाई प्रणाली वितरण की योजना लागू की गयी है। 

जिसमें चयनित कृषको को स्प्रिंकलर सेट एवं अन्य सहवर्ती उपकरण का अनुमानित लागत रू0 28000.00, 6 मी0 लाम्बाई के 16 पाइप (110 मिमी0) लागत रू0 16000.00 पम्पसेट आईएसआई मार्का (5 एचपी से 10 एचपी तक) लागत रू0 26000.00 इस प्रकार कुल अनुमानित लागत रू0 70000.00 पर लघु/सीमान्त कृषको को 90 प्रतिशत एवं सामान्य कृषको को 80 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है। स्प्रिकंलर सेट के मूल्य की अधिकता की स्थिति में अनुदान से अधिक की लागत को कृषक स्वयं वहन करेगा। यदि कृषक के पास पूर्व से पम्पसेट उपलब्ध है तो इस योजना के अन्तर्गत पम्प सेट उपलब्ध नही कराया जायेगा। 

इस योजनान्तर्गत सन्दर्भित विकास खण्डो के सभी कृषक अनुदान प्राप्त करने हेतु पात्र होगे, प्रतिबन्ध यह होगा कि उनके खेतों के पास सिंचाई हेतु जल स्रोत उपलब्ध हो। लाभ लेने हेतु कृषको को विभागीय पोर्टल पर आन लाइन पंजीकरण कराना होगा तथा पंजीकृत लाभार्थी को प्रथम आवक-प्रथम पावत के आधार पर चयन किया जायेगा। चयनित कृषको को एक माह के अन्दर स्प्रिंकलर सेट क्रय करना होगा। 

तत्पश्चात सत्यापनोपरान्त डी0बी0टी0 के माध्यम से लाभार्थी के खाते में अनुदान का भुगतान किया जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु उप कृषि निदेशक अथवा तहसील स्तरीय उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।
'