Today Breaking News

गाजीपुर: आवास योजना में अनियमितता पाये जाने पर भड़के स्वास्थ्य राज्य मंत्री

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रदेश के ग्रामीण विकास व चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को जनपद के सदर विकासखंड के महाराजगंज गांव में नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवासों का औचक निरीक्षण किया। मंत्री आज एक मैनपुर मे विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मे भाग लेने आए थे। 

निरीक्षण मे मंत्री ने आवास योजना के एक-एक लाभार्थियों से मिलते हुए निर्माण कार्य को देखा तथा लाभार्थियों से आवश्यक जानकारी हासिल किया । मानक  से परिपूर्ण कार्य पर संतोष तथा अनियमित कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए जनवरी माह तक का समय दिया। मंत्री ने मानक मे सभी कक्षों के लम्बाई ,चौडाई, ऊंचाई का भी निरक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, बीडीओ, तहसीलदार, एडीओ, जिला विकास अधिकारी के अलावा भाजपा नेता अच्छे लाल गुप्ता, वृजनन्दन सिंह, अखिलेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, मनोज बिन्द, गोपाल राय सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम मे भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, विधायक संगीता बलवन्त ,कृष्ण बिहारी राय, सुनील, सिद्धार्थ के अलावा शशिकान्त शर्मा, अजय राय दारा, दुर्गेश सिंह, वासदेव पांडेय सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।


'