Today Breaking News

गाजीपुर: समाज व संविधान का सजग प्रहरी है अधिवक्ता- विजय मिश्र

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अधिवक्ता प्रबुद्ध होने के साथ ही समाज व संविधान के सजग प्रहरी के रूप में कार्य करते हैं ऐसे में यदि समाज के इस महत्वपूर्ण अंग को लोकतंत्र की रीढ़ कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। यह मेरा परम सौभाग्य है की जनप्रतिनिधि रहते हुए विकास के क्षेत्र में अति पिछड़े जनपद गाजीपुर में मैंने सामाजिक सरोकारों से जुड़े तमाम विकास कार्यों को कराने के साथ ही साथ समाज के प्रबुद्ध माने जाने वाले साहित्यकार कवि पत्रकार वर्ग में विशेष रूप से प्रबुद्ध अधिवक्ता वर्ग से मैं करीब से जुड़ा रहा और समय-समय पर मुझे इनका मार्गदर्शन भी प्राप्त होता रहा है.  

कलेक्ट्रेट बार के सम्मानित अधिवक्ताओं के  सम्मान में  बना यह सभागार इनके इसी सुझाव व मार्गदर्शन का परिणाम है  इसके लिए  मैं जनपद के समस्त अधिवक्ता समाज का हृदय से आभारी हूं,  उक्त बातें आज जिलाधिकारी कार्यालय गाजीपुर परिसर में विधायक निधि से बने नवनिर्मित कलेक्ट्रेट बार अधिवक्ता सभागार का लोकार्पण करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने कही, अधिवक्ता कक्ष का लोकार्पण मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष जिलाधिकारी गाजीपुर के. बालाजी ने संयुक्त रुप से किया । आगे श्री मिश्र ने कहा कि मेरा यह मानना है की लोकतंत्र की सुरक्षा से लेकर नागरिक हितों की रक्षा तक में सदैव समर्पित रहते हुए  भय भ्रष्टाचार व अन्याय मुक्त समाज व राष्ट्र की स्थापना की दिशा में निरंतर अपना योगदान देने वाला हमारा अधिवक्ता, समाज से लेकर सरकार तक हर स्तर पर भरपूर सम्मान पाने का हकदार होता है इसी को दृष्टिगत रखते हुए मैंने अपने कार्यकाल में अपनी विधायक निधि से इस अधिवक्ता हाल का निर्माण कराया था इस वर्ग के सम्मान में आगे भी इस तरह के कार्य होते रहने चाहिए जहां न्यायायिक कार्यों में लगे हुए अधिवक्ता वर्ग को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो ।

इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट विरेंद्र चौबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र पांडे, सीआरओ गाजीपुर रणविजय सिंह, उप जिलाधिकारी सदर विनय कुमार गुप्ता, धनंजय सिंह पूर्व अध्यक्ष, एडवोकेट चिरायु प्रसाद श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिंह, पूर्व महासचिव रमेश चंद्र,  राजेंद्र सिंह, वासुदेव चौबे, अजीत सिंह, गोपाल यादव पूर्व महासचिव, चंद्रप्रकाश सिंह, रमेश कुमार पांडे, हीरा सिंह, उमाशंकर यादव, बन बिहारी सिंह, बालेश्वर सिंह, योगेश सिंह, अनु पांडे किशोर यादव, रामलाल प्रजापति, मनोज वर्मा आदि उपस्थित हुए एवं समारोह का संचालन कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट राकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया ।
'