Today Breaking News

गाजीपुर: धूमधाम से मनायी गयी युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विभिन्‍न संस्‍थाओं ने स्‍वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विवेकानंद कालोनी स्थित उनके प्रतिमा पर माल्‍यार्पण करने विचार गोष्‍ठी का आयोजन किया गया। जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा स्‍वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने कहा कि युवा देश की ऋण है इन्‍हे स्‍वामी विवेकानंद जी के दिखाये रास्‍ते पर सदैव कर्तव्‍य-निष्‍ठ होकर आगे बढ़ते रहना चाहिए और राष्‍ट्र के निर्माण में अपना योगदान देते रहना चाहिए। 

ताकि छात्र शक्ति राष्‍ट्र की एक सकारात्‍मक शक्ति बन कर उभर सकती है। इस मौके पर भाजपा नगर अध्‍यक्ष रासबिहारी राय, रुपेश, गर्वजीत सिंह, अमित शर्मा, अभिषेक कुमार शौडिंक अभय प्रताप सिंह, हिमालय जायसवाल, नवीन सिंह आदि लोग उपस्थित थें। इसी क्रम में अखिल भारतीय कायस्‍थ महासभा के जिलाध्‍यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्‍तव ने स्‍वामी विवेकानंद जी के व्‍यक्तित्‍व एवं कृतित्‍व पर विस्‍तृत रुप से प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक युग सन्‍यासी के रुप में भारतीय संस्‍कृति की सुगंध पूरी दुनिया में बिखरने वाले साहित्‍य दर्शन और इतिहास के विद्वान थें। 

इस मौके पर परमानंद श्रीवास्‍तव, शैल श्रीवास्‍वत, अजय कुमार श्रीवास्‍तव, पीयूष, सत्‍यप्रकाश, अमरनाथ, चुन्‍नू, चंद्रप्रकाश, आशुतोष आदि लोग उपस्थित थे। इसी क्रम में महारानी लक्ष्‍मीबाई बालिका इंटर कालेज युवा चेतना परिषद पवाहारी स्‍मृति के तत्‍वावधान में कुर्था गांव स्थित पवाहारी बाबा आश्रम पर स्‍वामी विवेकानंद जी की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर डा. शकुंतला राय ने कहा कि विज्ञान और अध्‍ययन का वर्तमान परिवेश में समावेश ही विश्‍व को राह दिखा सकता है। इस मौके पर अमरनाथ तिवारी, दिनेश चंद्र शर्मा, गामा प्रजापति, लालजी यादव, मृगेंद्र राय, अर्चना राय, अनिल कुमार अनिलाभ आदि मौजूद थें।
'